Theappealnews

अंबूजा सीमेंट के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर सोशल मीडिया पर रोष प्रदर्शन किया

बठिडा,अनिल कुमार

अंबूजा सीमेंट के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर सोशल मीडिया पर रोष प्रदर्शन किया। वहीं कर्मचारियों को पेंडिग वेतन जारी नहीं करने व काम के तय दिनों तक रोजगार नहीं देने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। अंबूजा सीमेंट  फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ अपने संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए । कर्मचारियों कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में फैक्ट्री प्रबंधन और मालिकों का अन्याय और उत्पीड़न चरम पर है। प्रबंधन सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की बजाय कर्मचारियों का उत्पीड़न कर उनके वेतन जारी नहीं कर रही है। लाकडाउन के दौरान उनके वेतन में कटौती, वेतन न देना, सभी मजदूरों को काम पर नहीं लेना, महीने में 26 दिन काम न देना और कर्मचारियों को काम से निकालना मुख्य है। अंबुजा फैक्ट्री प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन लाक डाउन की अवधी का पूरा वेतन का भुगतान करे और कर्मचारियों को महीने में कम से कम 26 दिन का काम दे अन्यथा कर्मचारी अपना आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे।
Exit mobile version