Theappealnews

अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने किया शहर का दौरा, विभिन्न वार्डों में भव्य स्वागत

वित्त मंत्री की धक्केशाहियों से सताया हर वर्ग, शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार के लिए है उत्साहित: सरूप सिंगला
मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी सोच ने बर्बाद की आर्थिकता, मुलाजिमों को नहीं मिले हक

बठिंडा, कपिल शर्मा

विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और प्रभावशाली एकत्र दौरान नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधित किया। इस मौके शहर निवासियों द्वारा पूर्व विधायक सिंगला का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और विधान सभा चुनावों में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया गया। प्रैस बयान जारी करते हुए सरूप चंद सिंगला ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब विरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग दुःखी है, खासकर मुलाजिमों को उनके हक नहीं दिए गए, पे कमीशन की रिपोर्ट से मुलाजिमों के हकों पर डाका मारा गया है। वित्त मंत्री की नीतियों से दुःखी जनता शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार के लिए उत्साहित है, क्योंकि शिरोमणी अकाली दल के राज दौरान हर वर्ग को बुनियादी सहूलियतों का लाभ मिला और पंजाब तरक्की की तरफ बढ़ा। सिंगला ने विकास के नाम पर वोटों की मांग करते हुए कहा कि वित्त मंत्री की धक्केशाहियों का जवाब हर शहरी 20 फरवरी को देकर उनकी जीत का हिस्सा बनेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत की जायेगी। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के नेता और वर्कर उपस्थित थे।

Exit mobile version