Theappealnews

अस्पताल के बाहर रोष धरना देकर नारेबाजी प्रदर्शन करने वाले 35 लोगों पर केस

मौड़ मंडी

मौड़ मंडी में स्थित अस्पताल में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद भड़के स्वजनों ने अस्पताल के बाहर रोष धरना देकर नारेबाजी की और लोगों की भीड़ एकत्रित कर डीसी बठिडा के आदेशों का उल्लंघन किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने करीब 35 लोगों पर मामला दर्ज कर किया।

थाना मौड़ पुलिस के एएसआइ गुरतेज सिंह ने बताया कि बीती 3 सितंबर को मौड़ मंडी स्थित एक अस्पताल में आरोपित अर्जुन की गर्भवती पत्नी डिलीवरी के लिए दाखिल हुई थी। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद भड़के मृतक महिला के स्वजनों ने अपने दोस्त- मित्र व रिश्तेदारों को अस्पताल के बाहर एकत्र कर धरना दिया। उन्होंने कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों की पालना नहीं की व मनाही के बावजूद एक स्थान पर 30 से 35 लोगों की भीड़ एकत्र की, जिससे कोरोना फैलने की आशंका बनती है। इस दौरान आरोपितों ने तय शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया। वहीं सरकार की तरफ से लोगों के इकट्ठा नहीं होने की नियमों की उल्लंघना की। पुलिस ने आरोपित अर्जुन के अलावा रोशन सिंह, रमेश लाल, अशोक कुमार, दिनेश निवासी मौड़ समेत 30 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version