अस्पताल से भागा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

0
694

मंगलुरु

 दुबई से लौटा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज रविवार को अस्पताल से भाग गया है जिसके चलते पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। दरअसल दुबई से लौटा शख्स जब मंगलुरु में एयरपोर्ट पर उतरा तो उसे बुखार था और कोरोना के भी उसमें लक्षण दिखाई दे रहे थे जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में उसे अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती करवाया गया था लेकिन रविवार को वह अस्पताल से भाग गया।

बताया जाता है कि उसने रात को अस्पताल के स्टॉफ से झगड़ा किया। उसका कहना था कि वह कोरोना संक्रमित नहीं है और यह कहते हुए अस्पताल से चला गया कि किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाएगा। अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल से ‘भागे’ मरीज की तलाश के लिए तटीय जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को मंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मरीज की तलाश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here