आसरा ने उड़िया बस्ती मे रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बच्चो को कपड़े वितरण किये

0
199
बठिंडा, कपिल शर्मा

समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी (रजि 🙂 बठिंडा की और से स्वर्गीय बनत राम मेहता, स्वर्गीय ब्रिज लाल मेहता की याद मे खोले गये राहत केंद्र स्थान पुज्जा वाला मोहल्ला मे शहरवासियों की और से भेजे गए बच्चो के कपड़े संस्था की और से उड़िया बस्ती मे रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बच्चो मे वितरण किये गये इस मौके संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया की इस राहत केंद्र मे पुराने कपड़े, कम्बल, किताबे, बैग, बूट, बच्चो के खिलोने, राशन आदि और जरूरतमंद बच्चो की चल रही ऑनलाइन शिक्षा के लिए पुराने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट फ़ोन का दान कर सकते है ताकि यह अति जरूतमंद लोगो तक मुहैया करवाये जा सके इस मौके सरताज सिंह, जसवंत सिंह आदि हाजिर थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here