Theappealnews

इंसानियत शर्मसार

बठिंडा कपिल शर्मा
स्थानीय मच्छी मार्केट के पास एक व्यक्ति बहुत ही दयनीय अवस्था में पड़ा है की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल, राजेंद्र कुमार, विक्की कुमार, जग्गा सिंह, सहारा अध्यक्ष गौतम गोयल घटनास्थल पर पहुंचे वहां एक व्यक्ति जिसकी टांग टूटी हुई थी और गहरे जख्म थे दयनीय अवस्था में पड़ा था घायल विष्णु ने सहारा हेल्पलाइन टीम को बताया कि डेढ़ महीने पहले उसको गांव कोटश्मीर के पास दो मोटरसाइकिल सवार नवयुवकों ने टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया था जिससे उसकी टांग दो जगह से फ्रैक्चर हो गई थी दोनों नवयुवक उसको एक अस्पताल में ले गए जहां से उसके टांग पर पलस्टर लगवा कर मच्छी मार्केट में छोड़कर भाग गए कहा हम फिर आएंगे और तुम्हारा ऑपरेशन करवाएंगे परंतु बाद में वे नवयुवक नहीं आए विष्णु कुमार की हालत दिन-व-दिन बिगड़ती गई सहारा टीम ने विष्णु कुमार को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया जहां विष्णु कुमार के एक्स-रे और डॉक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया परंतु विष्णु कुमार एच.आई.वी. पॉजिटिव निकला तो डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया सहारा टीम द्वारा विष्णु कुमार की टांग का उपचार किया जा रहा है और जल्द ही किसी प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करवाया जाएगा ।
Exit mobile version