Theappealnews

ई-स्कूल के 300 विद्यार्थियों ने 9 बैंड हासिल बनाया रिकॉर्ड ।

बठिंडा जब्बार खान
ई-स्कूल आईलट्स कोचिंग संस्थान के कुल 300 विद्यार्थियों ने आईलट्स के विभिन्न विभागों में 9 में से 9 बैंड प्राप्त करके तया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन सभी विद्यार्थियों ने एक या दो विभागों में 9 में से 9 बैंड हासिल किए है। वर्ष 2019 में पिछले वर्षों के मुकाबले ई-स्कूल के ज्यादा विद्यार्थियों ने 9 बैंड हासिल किए है। इस वर्ष, आए नतीजों के अनुसार ई-स्कूल का प्रदर्शन बीते सभी वर्षों से बेहतर रहा है। वर्ष 2019 में ही ई-स्कूल की 2 नई बाँचे पटियाला एवं लुधियाना में शुरू की गई हैं। इसी वर्ष ई-स्कूल बठिंडा में पी.टी.ई का कोर्स भी शुरू किया गया है जिसके लिए एक आधुनिक लैब बनाई गई है एवं पी.टी.ई के भी एक विभाग में विद्यार्थी 90 में से 90 अंक प्राप्त कर चुके हैं। ई-स्कूल में IELTS, PTE के अलावा CD-IELTS, CELPIP, Basic English and Spoken Engish के कोर्स भी करवाए जा रहे हैं। उपरोक्त कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। ई-स्कल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अन्य शहरों में भी बाँचे शुरू करने की माँग की जा रही है। आने वाले समय में कई शहरों में ई-स्कूल की बाँचे शुरू की जाएंगी। इस उपलब्धी को हासिल करने पर ई-स्कूल के संस्थापक श्री रूपिंदर सिंह सरसूआ ने खास तौर पर ई-स्कूल के शिक्षकों द्वारा की जा रही मेहनत की प्रशंसा की एवं आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके बेहतर नतीजे हासिल करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version