Theappealnews

एसएसडी गल्र्ज कालेज सवच्छता पडवाड़ा को झंडी दी थी

बठिंडा,अनिल कुमार
एसएसडी गल्र्ज कालेज द्वारा 4 पीबी गल्र्ज बटालियन पटियाला के कमाडिंग अधिकारी के आदेश अनुसार ‘सवच्छता पडवाड़ा मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ परमिंदर कौर के निर्देश अनुसार, ले लिफ़टनेंट डा सविता गुप्ता के नेत्तृव में एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली आयोजित की गई। जिन्हें कॉलेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद माहेश्वरी और जरनल सेक्रेटरी चंदर शेखर ने झंडी दी थी। एनसीसी कैडेट्स की रैली अमरिक सिंह रोड से होते हुए वृद्ध आश्रम पहुंची जहां बच्चों ने वहां की सफाई की। इसके अलावा, कैडेटों ने बड़ों के साथ बातचीत की और उन्हें फल और बिस्किट वितरित किए। जिस से खुश होकर बुजुगों ने कैडेटों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद कैडेटों ने ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम तहत एक साल में 100 घंटे की स्वच्छता को समर्पित करने की शप्त ग्रहण की। इस मौके पर विट प्रिंसीपल डा नीरू गर्ग बीएड कालेज प्रिंसीपल अनू मल्होत्रा ओर कोमल गोयल आदि सटाफ सदस्य शामिल थे।

Exit mobile version