Theappealnews

औद्योगिक क्रांति के लिए पंजाब में भाजपा की अगुवाई वाली डबल इंजन सरकार है जरूरी: आशुतोष तिवाड़ी

समय की सरकारों ने पंजाब से खत्म करवाए उद्योग, भाजपा संचालित राज्यों में लग रहे नए कारखाने
बठिंडा शहरी के मतदाता इस बार बदलेंगे इतिहास, राज नंबरदार की जीत से शुरू होगा रामराज
बठिंडा, धीरज गर्ग 
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है तथा 20 फरवरी को मतदान है और जनता ने फैसला करना है कि वह पंजाब में डबल इंजन वाली सरकार बनाएगी या फिर वही घिसी पिटी पार्टियों को पंजाब की बागडोर सौंपेगी। उपरोक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंजाब उपाध्यक्ष आशुतोष तिवाड़ी ने राज नंबरदार के हक में प्रचार दौरान बठिंडा निवासियों से वोटों की मांग करते हुए कही। आशुतोष तिवाड़ी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से पंजाब से उद्योग बंद होकर दूसरे राज्यों में चले गए हैं और यह उद्योग उन राज्यों में ही लग रहे हैं, जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्रांति के लिए पंजाब में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार जरूरी हो गई है तथा आगामी 20 फरवरी को पंजाब की जनता अपने बच्चों का भविष्य देखकर ही मतदान करें। तिवाड़ी ने कहा कि उद्योगों के स्थापित होने से जहां नौजवानों को रोजगार मिलेगा, वहीं पंजाब भी खुशहाली की तरफ अग्रसर होगा। उन्होंने बठिंडा निवासियों से राज नंबरदार के हक में वोटों की मांग करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस तथा संयुक्त अकाली दल गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही राम राज्य की स्थापना होगी तथा इसके लिए बठिंडा शहरी विधानसभा हलके से राज नंबरदार की जीत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहरी सीट से भाजपा गठबंधन उम्मीदवार राज नंबरदार की जीत नहीं, बल्कि बठिंडा निवासियों की जीत होगी और पंजाब में बनने जा रही डबल इंजन वाली सरकार में राज नंबरदार की जीत अहम भूमिका निभाएगी। आशुतोष तिवाड़ी ने कहा कि बठिंडा में स्थापित हुए एम्ज के अलावा केंद्रीय यूनिवर्सिटी, सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों की इमारतों का सौंदर्यकरण, सड़कों का जाल जैसे विशाल प्रोजेक्टों की स्थापना मोदी सरकार की देन है, जिसके लिए दूसरी राजनीतिक पार्टियां फायदा लेने का प्रयास कर रही है, परंतु बठिंडा की जनता सब जानती है तथा इस बार झूठे वादों के झांसों में नहीं आएगी। उन्होंने बठिंडा निवासियों से राज नंबरदार के हक में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि डर व भ्रष्टाचार रहित तथा रोजगार युक्त सरकार बनाने के लिए बठिंडा की जनता भाजपा गठबंधन उम्मीदवार राज नंबरदार के हक में मतदान करें, ताकि नया पंजाब बनाया जा सके।
Exit mobile version