Theappealnews

काले कानून का विरोध कर रहे किसानों के हक में उतरे अकाली

सोनू कांसल,बठिंडा

केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए तीन खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा डबवाली पर रोक दिया गया। किसानों को दिल्ली जाने से रोक देने पर किसानों द्वारा डबवाली बैरीयर के पास ही अपना रोष धरना शुरू कर दिया गया। शिरोमणी अकाली दल द्वारा किसानों का समर्थन तो पहले से ही किया जा रहा है परंतु आज यह समर्थन किसानों के हर संभव सहयोग करने से भी पुख्ता हो गया। सीनियर अकाली नेता जसविंदर सिंह घुद्दा की अगुवाई में अकाली नेता अमरजीत सिंह मिंटू कालझराणी, खेता सिंह बंबिहा, जगजीत सिंह लूलबाई, पूर्व सरपंच संदीप सिंह चक अतर सिंह वाला, गुरूद्वारा कमेटी घुद्दा प्रधान हरपाल सिंह, प्रितपाल सिंह सरपंच घुद्दा व अन्य अकाली वर्करों द्वारा डबवाली धरने पर बैठे किसानों के लिए लंगर पानी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अकाली नेता जसविंदर सिंह घुद्दा ने कहा कि पंजाब ने हमेशा देश की मदद की है तथा पंजाब के अन्नदाता द्वारा पूरे देश का पेट भरा जाता है। ऐसे में इन अन्नदाताओं को समाप्त करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीन खेती बिल पास कर दिए गए, जो किसानों को समाप्त करने वाले बिल हैं। उन्होंने कहा कि बेशक पंजाब के किसानों को दिल्ली दाखिल होने से रोका जा रहा है परंतु किसान दिल्ली पहुंच ही गए। उन्होंने कहा कि संघर्ष कर रहे योद्धाओं को हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा डबवाली बॉर्डर पर रोक कर उन्हें हरियाणा में दाखिल नहीं होने दिया गया। जिस कारण बठिंडा के अनखी शूरमे डबवाली बॉर्डर पर ही अपने हकों के लिए डट गए व शिरोमणी अकाली दल द्वारा उनकी पूरी हिमायत की जा रही है। जिसके तहत ही उनके द्वारा डबवाली बॉर्डर पर डटे बैठे अन्नदाताओं के लिए लंगर, चाय की व्यवस्था की जा रही है जो लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसानों की हर संभव सहायता की जाएगी।

Exit mobile version