भोपाल

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बुधवार को दावा किया कि भाजपा काले धन के जरिए कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह सफल नहीं होगी। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि यह सब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हो रहा है।

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘काले धन का इस्तेमाल करके चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है। पहले कर्नाटक में यही किया गया और कई दूसरे राज्यों में भी यही किया गया।’

गोहिल ने आरोप लगाया, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी के इशारे पर हो रहा है। जनमत के खिलाफ जाने और दूसरी पार्टियों को तोड़ने की साजिश हो रही है।’ उन्होंने कहा कि यह साजिश सफल नहीं होगी।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी हरकत करने वालों को उच्चतम न्यायालय फटकार लगाएगा।’ दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि कमलनाथ सरकार को गिराने के प्रयास के तहत उसके कुछ विधायकों को भाजपा द्वारा पैसे का लालच देकर अपने पाले में लेने की कोशिश चल रही है तथा कुछ विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में रखा गया है। भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने ही अंतर्कलह से ग्रसित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here