Theappealnews

किसान नेता बोले- बुराड़ी मैदान ओपन जेल, वहां बिल्कुल नहीं जाएंगे, दिल्ली की घेराबंदी करेंगे

दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. आज किसान आंदोलन का चौथा दिन है. किसान लंबे समय तक जमे रहने के लिए तैयार होकर आए हैं, उनकी गाड़ियों में राशन, बर्तन, कंबल लदे हुए हैं और उन्होंने फोन चार्ज करने के लिए चार्जर भी साथ रखा हुआ है.कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. लेकिन किसानों का एक गुट सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए है

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले चार दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली में बुराड़ी मैदान पर प्रदर्शन करने से इंकार कर दिया है. अमित शाह ने भी किसानों से बुराड़ी में प्रदर्शन करने की अपील की थी. इसके अलावा कृषि मंत्री ने किसानों को बातचीत करने के लिए कहा है. लेकिन किसानों ने बिना शर्त बाचतीक की बात कही है.

Exit mobile version