कैप्टन सरकार कर रही रजिस्ट्रियों पर 1 प्रतिशत सोशल सिक्योरिटी फंड लगाने की तैयारी

0
836

चंडीगढ़

रियल एस्टेट सैक्टर में बूम लाने का वादा करने वाली पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री अप्वाइंटमैंट के लिए 500 रुपए फीस लगाने के बाद एक और बोझ डालने की तैयारी कर ली है।

जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग एक बार फिर से रजिस्ट्रियों पर 1 प्रतिशत सोशल सिक्योरिटी फंड लगाने की तैयारी कर रहा है जिस पर एक-दो दिन में ऐलान होने वाला है। सोशल सिक्योरिटी फंड लगाए जाने से 10 लाख रुपए तक की रजिस्ट्री पर 10 हजार रुपए की सरकारी फीस की बढ़ौतरी हो जाएगी जबकि 5 लाख रुपए तक की रजिस्ट्री पर 5 हजार रुपए की फीस की बढ़ौतरी हो जाएगी जिससे आम आदमी पर ही बोझ पड़ेगा।
रजिस्ट्री अप्वाइंटमैंट लेने के लिए 5 सौ रुपया फीस लगाए जाने का पहले ही पूरे राज्य में विरोध हो रहा है ऊपर से यदि सोशल सिक्योरिटी फंड लग गया तो सरकार की भारी आलोचना होगी। पूर्व अकाली भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान भी सोशल सिक्योरिटी फंड लगाया गया था लेकिन बाद में इसको बंद कर दिया गया था।

रजिस्ट्री पर लगने वाले अष्टाम व अन्य फीसों की बात करें तो इस समय रजिस्ट्री पर 4 से 6  प्रतिशत अष्टाम फीस लग रही है जिसमें महिलाओं के नाम रजिस्ट्री करने पर 4 प्रतिशत फीस तो पुरुषों के नाम की रजिस्ट्री पर 6 प्रतिशत अष्टाम फीस लगती है। इसके अलावा 1 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस व 1 प्रतिशत पी.आई.डी.बी. फीस ली जाती है और 2-3 अन्य छोटे खर्चे भी लगाए जाते हैं।

पंजाब सरकार का खजाना खाली होने के कारण सरकार इस प्रकार की फीस लगाने को मजबूर है। हालांकि इसका सीधा असर आम आदमी पर ही पड़ता है और विधान सभा चुनावों के दौरान यह एक बड़ा मुद्दा भी विपक्षी दलों के हाथ लगेगा। क्योंकि कैप्टन सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से वायदा किया था कि प्रापर्टी कारोबार को फिर से शिखर पर लाया जाएगा लेकिन वास्तव में शिखर पर जाने के बजाय पतन की कगार पर प्रापर्टी कारोबार जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here