Theappealnews

कोरोना वायरस सबंधी स्पीकर पर बोलकर एस.एम.ओ ने लोगो को किया जागरूक

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल

गिद्दड़बाहा सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ डा.प्रदीप सचदेवा का नेतृत्व में डॉक्टरो की टीम के साथ शहर के लोगों को कोरोना वायरस से बचने संबधी स्पीकर पर बोल कर घरों में बैठे लोगों को जागरूक किया। इस मौके सिख मुहल्ले में डा. प्रदीप सचदेवा कहा कि कोरोना वायरस से डरने की अपेक्षा सचेत रहने की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने बताया कि सांस, खांसी, गला खराब और बुखार जैसे लक्षण मौसम की तबदीली के साथ आने पर इसको कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं समझना चाहिए जबकि कोरोना वायरस से पीडित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने पर कोरोना वायरस फैलता है। डा सचदेवा ने बताया कि कोरोना वायरस से पीडित व्याक्ति के खांसते समय दो मीटर के घेरे में भी किसी को अपने प्रभाव में ले सकता है, और इस वायरस के कीटाणू हवा में बहुत देर जीवित नहीं रहते। उन्होंने बताया कि छूने साथ इस वायरस के ज्यादा फैलने का डर रहता है, क्योंकि कुछ चीजें पर इसके कीटाणू 12 घंटे तक भी जीवित रह सकते हैं। डा सचदेवा ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए सावधानियां ईस्तेमाल करनीं बहुत जरूरी हैं। इसलिए अपने हाथों को गर्म पानी और साबुन के साथ दिन में कई बार अच्छी तरह धोने के अलावा अपने मुंह, नाक, कान और आंखें को बार बार न छूआ जाये। खाना खाते समय भी अपने शरीर के किसी अंग समेत किसी ओर चीज को न छूआ जाये। हर घंटो में दो बार गर्म पानी की दो दो घूंटें भरीं जाऐं, लोगों की भीड में जाने के समय अपने मुंह पर नाक को साधारण कपडे से ढक कर रखा जाये। इस वायरस के इलाज के लिए चाहे अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी इसलिए बचाव में ही बचाव है उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल का पूरा स्टाफ तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है और सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा हमेशा लोगों की सेवा में उपस्थित है। इस मौके डा. राजीव जैन, डा गुरप्रीत चीमा, डा हरलीन कौर, डा मोनिका जैन, डा धरिन्दर गर्ग, डा रमिती गुप्ता और समाज सेवीं संस्थाओं के को-आर्डीनेटर बबलू जनेजा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version