कोरोना से रिकवर हुए लोगों को रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए जागरूक करें सेहत विभाग: बीरबल बांसल

0
429

बठिंडा

समाजसेवी एवं खून दानी बीरबल बांसल सेहत विभाग से अपील की है कि वह कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों को रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए जागरूक करें ताकि इस समय गंभीर स्थिति में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बचाया जा सके। बीरबल बांसल ने बताया अब तक जिले में 1600 के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज खबर होकर घर जा चुके हैं। इन दिनों निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना मरीजों को रक्त प्लाज्मा की जरूरत पढ़ रही है लेकिन इनके लिए रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए बहुत कम लोग आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा इसके पीछे जागरूकता की कमी है अगर शहर विभाग रिकवर हो चुके कोरोना मरीजों को जागरूक करें तो अस्पतालों ने उपचाराधीन कोरोना मरीजों को बचाया जा सकता है। सेहत विभाग चाहे तो इस अभियान में समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग ले सकता है। रक्तदान के लिए काम कर रही हर संस्था इस कार्य के लिए हर समय प्रशासन के साथ है। उन्होंने कहां के अभी तक ना मात्र लोग ही रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए हैं जो कि बहुत ही कम है अगर सभी रक्तदान महादान करने के लिए आगे आए तो तो काफी हद तक करो ना के गंभीर मरीजों को बचाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here