Theappealnews

कोविड- 19 के 15 टैस्ट पॉजटिव आने से जिला मुक्तसर साहिब में कुल मरीजों की संखया हुई 63

श्री मुक्तसर साहिब,शक्ति जिंदल

स्वास्थ विभाग जिला श्री मुक्तसर साहिब की ओर से कोविड – 19 के के 15 ओर मरीज पॉजटिव आने की बात कही जा रही है। जिसके बाद जिला अंदर अब तक मरीजों की गिणती बढ़कर 63 हो गई है। इन नए केसों में एक साल का बच्चा भी पॉजटिव पाया गया है। इससे पहले 49 लोगो की रिपोर्ट पॉजटिव आ चुकी है। जिसमें से एक व्यक्ति जोकि फरीदकोट का रहने वाला था,उसे फरीदकोट तबदील कर दिया गया था।
सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब डा.हरी नरायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर किए जा रहे लोगों के टैस्ट दौरान पंद्रहा केस पॉजटिव आए है। जिसमें दस मजदुर है जोकि राजस्थान व उतर प्रदेश से पहुंचे थे। वही एक श्री हजुर साहिब से वापिस परता था जोकि पहले से ही श्री मुक्तसर साहिब में कोरानटाईन है। जबकि दो मलोट के रहने वाले पंजाब पुलिस के मुलाजिम है। इसी तरह एक गिद्दड़बाहा के गांव दोला का वसनीक है,जोकि चंडीगढ़ पुलिस में तैनात है,जिसका टैस्ट गांव दोला में लिया गया था। इसी तरह बठिड़ा मार्ग पर रहने वाले व्यक्ति की कोई यात्रा का रिकार्ड नही है,उसका फलु लक्षण आने पर जांच की गई थी

Exit mobile version