Theappealnews

खरीद प्रबंधा को ले कर मारकफैड सवालों के घेरे में, क्रिसनगड़ में किसाना ने किया प्रदर्शन

बरेटा,नरेश कुमार रिम्पी

पंजाब सरकार के खरीद प्रबंधा की पोल खुलने की बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन ( एकता) डकोदा का नेतृत्व नीचे क्रिसनगड़ खरीद केंद्र और प्रदर्शन किया गया किसान यूनियन के नेता कुलवंत सिंह क्रिसनगड़ ने बताया कि किसाना ने गेहूँ घरों में खुले आसमान नीचे आंगों में फेंकी हुई है जब कि पिछले चार दिना से खरीद केंद्र और गेहूँ बारदाने का इन्तज़ार में है किसान अपनी गेहूँ मंडी में फेंकी बैठे हैं परन्तु आधिकारी की तरफ से टाल मटोल की जा रही है जिस को ले कर किसाना ने यूनियन का नेतृत्व नीचे मंडी में प्रदर्शन किया जिस में करोना महामारी कारण सामाजिक दूरी बनाई रखी गई किसाना ने गुस्सा भरपूर मुज़ाहरा करते क्रिसनगड़ खरीद केंद्र में मारकफैड की खरीद को हटा कर ओर किसी इंजेसी की माँग की गई किसाना ने दूर प्रबंधा को ले कर नारेबाज़ी की उहना ने कहा कि सरकार ने गेहूँ खरीद सम्बन्धित बैलोड़ीदिया शरता मढ़ रखा हैं मंडों से में अपेक्षित यज्ञों और लेवर होने के बावजूद पूरी मात्रा में गेहूँ नहीं मंगवाई जा रही बहाना महामारी का किया जा रहा है पिछले चार दिना से मंडी में बारदाना नहीं आया है जिस कारण तुलाई बंद पड़ी है न मात्र ढेरियों की बोली लगा कर ख़ाना लौटी की जा रही है इस मौके कुलवंत सिंह क्रिसनगड़ गुरमेल सिंह, हुस्यार सिंह आदि ने दोस लगाया कि खरीद के दरप्रबंध होने के कारण किसान तबाह अपमानित हो रहे हैं इस समय पहुँचे उप पुलिस कप्तान और थाना प्रमुख बरेटा की हाज़िरी में मारकफैड के नुमाद्या ने कहा कि आज ही 70 प्याज़ बारदाने का प्रबंध कर लिया है जो शाम तक पहुंच जायेगा गेहूँ की तुलाई का काम भी शुरू कर दिया जायेगा जिस पर धरना शमापत किया गया और कहा कि यदि भरोसा कायम न रहा दिया प्रातःकाल फिर धरना दिया जायेगा फारकफैड की निरखिक रघवीर सिंह के साथ संपर्क करन और कहा कि बारदाना देर शाम तक पहुँचने की पूरी आशा है।

Exit mobile version