Theappealnews

गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा रोड़ पर रिफ्लेक्टर तथा रिबन लगाए गए

कपिल शर्मा, बठिंडा 

बठिंड़ा के सफायर होटल के पास पुल बनने का काम बंद होने के कारण रोड़ बंद पड़ी है जिस कारण रात के समय पिछले कुछ दिनो से बहुत सी दुर्घटना सुनने को मिल रही है। उन दुर्घटना को रोकने के लिए समाजसेवी संस्था श्री गणेश वेल्फेयर सोसाइटी बठिंडा के वलांटियरो द्वारा उस रोड़ पर रिफ्लेक्टर तथा रिबन लगाए गए, ताकि रात के समय सफर करने वालो को पता चल सके कि रोड़ बंद है।और वह स्लीप रोड़ से जा सके। इस मौके पर संस्था प्रधान आशीष बांसल ने बताया कि, इस रोड़ पर बहुत दुर्घटना होने का ड़र बना रहता है क्योकि भुच्चो की तरफ से आने वाले वाहनो को पता नही चलता कि रोड़ बंद है जिस कारण दुर्घटनाएँ होने का ड़र बना रहता है इन्ही दुर्घटनायों को बंद करने के लिए संस्था द्रारा  रिफ्लेक्टर तथा रिबन लगाए गए। आगे आप से निवेदन है कि धुंध का मौसम रहने लगा है आप अपने वाहन को धीरे ही चलाए ताकि कोई हादसा होने से बच सके।

Exit mobile version