Theappealnews

गुडविल सोसाइटी द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप

कपिल शर्मा, बठिंडा
गुडविल सोसाइटी द्वारा 6 नवंबर 2022 दिन रविवार को फ्री मेडिकल चेकअप कैंप गुडविल स्किल सेंटर खेता सिंह बस्ती बठिंडा में लगाया गया । यह मेडिकल चेकअप दिल , छाती , सांस के रोगो के माहिर डॉ : अतिन गुप्ता ऍम.डी. मेडिसिन व् हड्ड़ियो के रोगो के माहिर डॉ : वी.पी. एस ठाकर के द्वारा किया गया । इस कैंप में 95 लोगो का चेकअप कर मुफ्त दवाईया भी प्रदान की गई । इस अवसर पर सोसाइटी मैम्बर रवि कामरा प्रमोद चावला, मनोहर लाल गर्ग, इंजी आई.जे .गुप्ता, प्रेम गर्ग ,मनमोहन सेठी जी उपस्थित रहे । गुडविल सोसाइटी के प्रधान प्रो: पी.सी. गर्ग जी ने आये हुए सभी सज्जनो का धन्यवाद किया ।

Exit mobile version