नरेश कुमार रिम्पी, बरेटा
गुरुकुल कान्वैंट स्कूल काहनगढ़ के छात्रों की तरफ से शहर में प्लास्टिक प्रदूषण के खि़लाफ़ रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूल के छात्रों की तरफ से शहर में फैली गंदगी को साफ़ किया गया। साथ ही छात्रों ने शहर के लोगों को प्लास्टिक का उप्योग न करने के लिए जागरूक किया। इस मौके स्कूल के प्रिंसिपल मनदीप कौर की तरफ से बताया गया कि स्कूल की तरफ से समाज को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है। स्कूल के चेयरमैन भुपिन्दर सिंह ने कहा कि प्लास्टिक की वजह से वातावतरण लागातर प्रदूषित हो रहा है। इस संकट से बचने के लिए हमें बाजार से खरीददारी करने जाते समय घर से कपड़े का थैला उठाने की आदत डालनी होगी। इस मौके विज्ञान अध्यापिका वीना रानी, प्राथमिक अध्यापक नेहा रानी, डीपी दलेर सिंह, नगर कौंसिल के जूनियर सहायक विजय कुमार जैन, सैनेटरी सुपरवाइजर नील कमल, पीएमआईडी चंडीगढ़ की तरफ से नियुक्त किए कोआरडीनेटर दर्शन सिंह, स्वच्छ भारत के मोटीवेटर गगनदीप कौर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here