Theappealnews

चार एंबुलेंस के काटे चालान

संवाद सहयोगी फरीदकोट | जिले के डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज के निर्देश पर आरटीओ हरदीप सिंह की ओर से गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में खड़ी एंबुलेंसों की जाच की गई। इनमे से चार एंबुलेंस के चालान भी काटे गए। इस बारे में आरटीओ हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ वाहन मालिक अपने वाहनों को एम्बुलेंस बना कर कराये पर चला रहे है जो मरीजो को लेजाने में आरामदायक नही है। और यह यातायात नियमों की शतरें को भी पूरा नहीं करती । उन्होंने बताया कि आज कुल आठ एम्बुलेंस की जाच की गई और उनमे से चार यातायात शर्तो को पूरा नहीं करती पाई गई। उन्होंने कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई। उन्होंने कहा कि यह जाच भविष्य में भी जारी रहेगी

Exit mobile version