बठिंडा, कपिल शर्मा
बेजुबान गोवंश के इलाज की सेवा निभाई गई बठिंडा की समाज सेवी संस्था सहयोग वेलफेयर क्लब द्वारा शहर में बेजुबान गोवंश जो जख्मी हालत में थे उनके इलाज की सेवा निभाई जा रही है। इसी सेवा के तहत आज समाज सेवी गुरविंदर शर्मा तथा उनकी टीम मेंबर रमन ढिल्लो जी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बैठे जख्मी बेजुबान गोवंश के इलाज की सेवा निभाई गई । सहयोग क्लब द्वारा काफी लंबे समय से इन बेजवानों के इलाज किया जा रहा है ।