Theappealnews

जिस शराब नीति में ED ने गिरफ्तार किए AAP नेता संजय सिंह, उसी को पंजाब में लागू किया : हरसिमरत कौर बादल

बठिंडा, कपिल शर्मा

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इन दिनों अपने हलके के दौरे पर हैं। गुरुवार को हरसिमरत कौर बादल ने मानसा हल्के की गांव भाई देसा, बेनीवागा, जस्सारवाल, होडला कला और हमीरगढ़ डीपी का दौरा किया। जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं से मीटिंग की। हरसिमरत कौर बादल ने कहा- आम आदमी पार्टी लोगों से धोखे कर रही है। हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में घर-घर तक सुविधाएं पहुंचाने की बात कही थी। मगर मान सरकार घर-घर नशा पहुंचाने में लगी हुई है। बादल ने कहा-आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया है। उससे पहले सिसोदिया और फिर संजय सिंह उक्त शराब नीति के लिए गिरफ्तार हुए, जिसे आप सरकार ने दिल्ली में लागू किया था।अब आप सरकार चाहती है कि वह शराब नीति पंजाब में भी लागू कर दी जाए। जिससे पंजाब के यूथ को नशेड़ी बना दिया जाए। बादल ने कहा- दिल्ली की हर गली में आप सरकार शराब बिकवा रही है। अब पंजाब में भी ऐसा ही किया जा रहा है। बादल ने कहा कि आप सरकार ने हमेशा पंजाब को कमजोर करने की ही बात करती है। महिलाओं के लिए अलग से शराब ठेके खोलना पंजाब की स्थिति बताता है। वहीं, पंजाब को दिल्ली से चलाया जा रहा है। इससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। बठिंडा, कपिल शर्मा

Exit mobile version