जैतो मंडी के मोती टिंबर स्टोर पर पहुंचे मुख्यमंत्री चन्नी

0
312

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किए विचार-विमर्श: सतपाल डोड
पंजाब में बनने जा रही चरणजीत चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार

जतो, धीरज गर्ग 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जैतो मंडी के प्रसिद्ध मोती टिंबर स्टोर पर पहुंचे, जिनका सीनियर कांग्रेसी नेता सतपाल डोड के अलावा मोती टिंबर स्टोर के संचालक लक्की डोड, टोनी डोड व सोनी डोड अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान चरणजीत चन्नी द्वारा विधानसभा चुनाव को मुख्य रखते हुए विचार-विमर्श किया गया तथा जैतो निवासियों से सहयोग की अपील की गई। इस दौरान सतपाल डोड तथा लक्की डोड ने कहा कि पंजाब में चरणजीत चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के 111 दिन के कार्यकाल दौरान रिकॉर्ड तोड़ हुए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए पंजाब निवासियों द्वारा मतदान किया जाएगा और पंजाब में कांग्रेस को बहुमत दिला कर चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी जैतो मंडी निवासियों से सहयोग मांगा और कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनके द्वारा जहां पंजाब का विकास करवाया जाएगा, वहीं जैतो मंडी के लिए भी विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैतो मंडी के व्यापारियों, आम जनता तथा प्रत्येक वर्ग को हर तरह की सहूलियतें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ 111 दिन मिले थे और 111 दिनों में उनके द्वारा पंजाब के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी गई और अब दोबारा मौका मिलने के बाद अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करवाया जाएगा, वहीं नए प्रोजेक्टों की स्थापना करने के अलावा नौजवानों को रोजगार देने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here