ज्ञान गुण सागर स्कूल में सैमीनार, छात्रोंको दी फस्र्ट एड व सेहत संभाल की जानकारी

0
256

अनिल कुमार, बठिंडा

मौड मंडी में ज्ञान गुण सागर इंटरनैशनल स्कूल की और से विश्व रेडक्रॉस डे को समर्पित एक सैमीनार
आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडैंटस को रेडक्रॉस के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया की ओर से प्राथमिक सहायता व सेहत संभाल की जानकारी दी गई। बतौर रिर्सोस पर्सन पहुंचे रेडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने स्टूडैंटस को प्राथमिक सहायता की ट्रेनिंग के इलावा, निजी साफ सफाई व सेहत संभाल की
जानकारी भी दी। स्कूल कैंपस में रखे गए इस सैमीनार का उद्घाटन करने के उपरांत प्रिंसिपल घनश्याम दास
ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि आज की तेज रफतार जिंदगी में फस्र्ट एड की बेहद अहमीयत
है। उन्होंने कहा कि इस ज्ञान के साथ हम किसी घायल या रोगी की जिंदगी बचाने में सहायक हो सकते हैं। ट्रेनर नरेश पठानिया ओर उन्के सहयोगी संजे कुमार ने छात्रों को 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाने, प्राथमिक सहायता की महत्ता, चोकिंग भाव साँस की रुकावट, गर्मी या लू लगने, नकसीर, बेहोशी, बहते खून को रोकने, चोट लगने, जहरीले जीव जंतुओं के डंसने, फस्र्ट एड बॉकस का प्रयोग करने, जलने या झुलसने आदि मामलों में दी जाने वाली फस्र्ट एड के ढंगों के बारे में मौखिक व प्रैक्टिकल जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को निजी साफ सफाई के लिए हैंड
वाशिंग के तरीके और सेहतमंद रहने के लिए संतुलित भोजन लेने के बारे में भी जानकारी दी। स्कूल टीचर मैडम कोमलदीप कौर ने रेडक्रॉस सोसायटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि फस्र्ट एड की यह जानकारी बच्चों के जीवन में काम आने वाला ज्ञान है। सचिव रेडक्रॉस सोसायटी दर्शन कुमार बांसल ने लोगों से अपील की रेडक्रॉस संस्था के साथ जुडें व मानवता की सेवा में अपना योगदान डालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here