बठिंडा,अनिल कुमार
देश के कई हिस्सों और खास तौर पर गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया जैसे उत्सवों की धूम देखने को मिलती है। उसकी एक जलक बठिंडा में दखने को मिली। मां की भक्ति और शक्ति का पर्व नवरात्र में डांडिया की खनक एसएसडी मोतीराम कन्या महाविद्यालय प्रांगण में गुजराती वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों से प्रतिदिन गूंज रही है। पंडाल के बीचों-बीच स्थापित मां के दरबार में आरती के बाद सतरंगी रोशनी से नहाए पंडाल में गुजराती परिवार ने गुजराती भजन पर गरबा पेश किया,