Theappealnews

डेरा प्रेमियों ने गिद्दड़बाहा के गांवों व शहर को किया सैनीटाईज

गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा सिरसा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स गिद्दड़बाहा बलॉक की ओर से पिछले चार दिन से लगातार गिद्दड़बाहा के शहरी व आसपास के ग्रामीण इलाकों अंदर सैनीटाईजर स्प्रे कर सेवा अदा कर रही है। इस सबंध में डेरे से जुड़े लक्षमण दास ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के दिशा निर्देशों पर उनकी ओर से गिद्दड़बाहा के प्रत्येक मुहल्ला,गांव भारू आदि में जाकर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान उनकी ओर से शहर के बाईपास स्थित बनी झुग्गी झोपडियों में भी जाकर स्प्रे का छिड़काव किया गया।

Exit mobile version