ड्रोन कैमरे से गिद्दड़बाहा कर्फ्यू पर पुलिस की पैनी नजर

0
1022

गिद्दड़बाहा, शक्ति जिंदल

ड्रोन कैमरे की सहायता से अब गिद्दड़बाहा पुलिस की ओर से शहर में लगाए कर्फ्यू पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है। राज्य में चल रहे क3र्यू के दौरान लोगों को घरों से न निकलने की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग इस भयानक खतरे को समझ नहीं पर रहे हैं और लगातार सिविल व पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी बिना वजह सडकों व गलियों में घूम रहे हैं। लोगों पर अकुंश लगाने के मकसद से पुलिस द्वारा अब ड्रोन कैमरे की मदद लेकर अपने आला अधिकारियों को इसकी विडियो फुटेज भी भेजी जा रही है।


थाना गिद्दडबाहा के एस.एच.ओ. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा गिद्दडबाहा शहर, भारू रोड़, सर्कुलर रोड़, हुस्नर रोड़ व दोनों मुख्य बाईपासों के ऊ पर से ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की गई। डी.एस.पी. गुरतेज सिंह संधू ने इस सबंधी बताया बताया कि डी.जी.पी. पंजाब के दिशानिर्देशों पर कर्फ्यू की स्थिति संबधी ड्रोन कैमरे से निरीक्षण कर इसकी वीडियोग्राफी की गई है जिसे जिले के एस.एस.पी. राजबचन सिंह को भेज दिया जाएगा। श्री संधू ने बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को सख्त शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस प्रकार करने से बाज आऐं। उन्होंने बताया कि बिना किसी ठोस वजह से घरों से निकलने वालों लोगों के पुलिस द्वारा संबधित धाराओं के अधीन चलान कर उनके विरूद्ध मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here