Theappealnews

तंदुरुस्त मिशन पंजाब तहत एक जागरूकता कैंप लगाया

कुलविंदर गोयल, भीखी

सहज धारी सिख पार्टी के किसान विंग द्वारा नजदीकी गांव हमीरगढ़ ढैपई में तंदुरुस्त मिशन पंजाब तहत एक जागरूकता कैंप बागवानी विभाग, पंजाब जिला मानसा व खेतीबाड़ी और किसान भलाई के सहयोग से लगाया गया।
इस मौके बोलते पार्टी के प्रदेश प्रधान जगजीत सिंह समाओ ने कहा कि किसान जहर मुक्त सब्जियां उगा कर देश और समाज को सेहतमंद बनाने में बनता योगदान डालें। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने से जहां खर्चा कम होता है, वहीं जहर मुक्त सब्जियां भी पैदा होती है। उन्होंने किसानों को पराली ना जलाने पर प्रदेश को मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों में सहयोग करने के लिए कहा। इस मौके परमेश्वर सिंह जिला बागवानी अफसर ने कहा कि सब्जियों में जहरीली खाने से ही हम कैंसर जैसी बीमारियों को आह्वान देते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को आधुनिक खेती के लिए उत्साहित कर रही है। उन्होंने किसानों को सब्जियों की किटें भी बांटी और इनका लाभ लेने के अपील की। इस मौके मंजीत सिंह, बिट्टू सिंह, भीम सिंह भी हाजिर थे।

Exit mobile version