Theappealnews

तीन शाम राधा रानी के नाम का आयोजन 7 सितंबर तक

शक्ति जिंदल,गिद्दड़बाहा । मधुर काष्र्णि मंडल गिद्दड़बाहा की ओर से तीन शाम राधा रानी के नाम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। इस सबंध में मंडल के सीनियर सदस्य व मंडल के मीडिया सलाहाकार नरेश कुमार बांसल ने बताया कि स्वामी जगदानंद जी महाराज जी की कृपा से आगामी सात सिंतबर तक प्रतिदिन शहर के नजदीक स्वर्गिय पंडित चंद्रभान के समीप स्थित मधुर बिहारी सत्संग भवन लक्षमण कलोनी गली नंबर पांच में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वामी रजनीश नंद जी महाराज वृंदावण वाले अपनी मधुर आवाज से सबको सत्संग कर निहाल करेगे। उन्होने बताया आगामी सात सिंतबर तक प्रतिदिन शाम आठ बजे से 11 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में श्री कृष्ण राधा जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।

Exit mobile version