Theappealnews

नकली एस एस पी के बाद पकड़ा गया कांग्रेस का नकली चेयरमैन, मामला दर्ज़

रामपुरा फूल, रजनीश
थाना सीटी रामपुरा पुलिस की तरफ से एक ऐसे व्याक्ति को गिरफ़्तार किया है जो अपने आप को कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन और कैबिनेट मंत्री विजेंद्र सिंगला का नज़दीकी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ़्तार करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना सीटी इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि स्थानिक शहीद उधम सिंह वाली गली गांधी नगर निवासी बलजिन्दर कौर ने सूचना दी कि उसके पड़ोसियों के घर कुछ दिनों से एक व्याक्ति जिसका नाम रजिन्दर सिंह निवासी शेरो ( संगरूर) आता जाता रहता है। जिसने अपने बोल्ट मोटरसाईकल पर गिल चेयरमैन लिखवा रखने से है और वह अपने आप को कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन बताता है। रजिन्दर सिंह की तरफ से यह दावा करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि वह अपनी पहुँच के साथ कोई भी काम करवा सकता है और उस की तरफ से फ़ोन पर अफसरों के साथ बात  मौके भी अपने आप को कांग्रेस पार्टी का चेयरमैन ही बताया जाता है। थाना प्रमुख ने बताया कि बलजिन्दर कौर के बयाना के आधार पर रजिन्दर सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ करके उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन बताया कि जब कथित दोषी रजिन्दर सिंह से पूछताछ की गई तो उस ने अपने आप को कैबिनेट मंत्री विजेंद्र सिंगला की तरफ से पंजाब का चेयरमैन लगाया होने का दावा किया गया। जांच दौरान पता चलने से कि उस के पास कांग्रेस पार्टी का कोई भी ओहदा नहीं है। ओर पूछताछ के लिए रिमांड लेने की कोशिश की जायेगी। 

Exit mobile version