Theappealnews

नशों की रोकथाम के बारे में किया जागरुक

नरेश कुमार रिंपी, बरेटा । सीनियर कप्तान पुलिस मानसा नरिन्दर भार्गव के दिशा निर्देश में पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत पुलिस सांझ केंद्र बरेटा द्वारा जैन मंदिर रोड और सिंगला फीड़ फैक्ट्री और यूनियन में नशों के खिलाफ लोगों को जानकारी दी गई और नशे न करने स बन्धित शपथ भी उठवाई गई । इस मौके सांझ केंद्र इंचार्ज दिलबाग सिंह ने कहा कि आज हमारी जो नौजवान पीढ़ी नशों की चपेट में आ गई है। समाज सेवी साहिल कांसल ने कहा कि नशा एक मानसिक रोग है। जिस को छोड़ा जा सकता है, यदि नौजवान या कोई भी नशो की बीमारियों का शिकार हो गए हैं, उनका नशा छुडाया जा सकता है। जिस तरह का वह काम करता है उसे उस काम में रुचि लगा कर उस की मानसिकता बदलनी पड़ेगी, उसे नशा छुडाया जा सकता है। इस मौके संजीव कुमार, सन्दीप कौर, लवप्रीत कौर, सांझ केंद्र सचिव नरेश कुमार रि पी और शिन्दरपाल सिंह, दर्शन सिंह, लाली बरेटा, राम लाल रामा, सहजी बरेटा, गुरमेल सिंह, मेवा सिंह, दर्शन सिंह और मोहतवर व्यक्ति मौके पर उपस्थित थे ।

Exit mobile version