Theappealnews

पंचकूला में JCB से मिट्‌टी हटाते वक्त दिखा बम शेल; आर्मी मौके पर पहुंची, जांच के लिए ले गई बम शेल

चंडीगढ़ । पंचकूला के सेक्टर-6 में मंगलवार रात को बम शेल बरामद हुआ। इसका पता चलते ही पुलिस ने आसपास का इलाका सील कर दिया है। साथ ही एंटी बम स्क्वायड और सेना को सूचना दी गई। पंचकूला पुलिस के द्वारा आर्मी को इसकी सूचना दी गई, लेकिन सुबह से बारिश के कारण बम डिफ्यूज ऑपरेशन में दो घंटे की देरी हुई। बारिश रुकने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे आर्मी का विशेष दस्ता पंचकूला के सेक्टर-6 के एमडीसी एरिया में पहुंचा, जहां उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में बम शेल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वह जांच के लिए अपने साथ चंडीगढ़ मंदिर एरिया ले गए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बम शेल यहां कैसे पहुंचा इसकी जांच जारी है। आर्मी द्वारा मौके पर पहुंचकर बम शेल को कब्जे में लिया जाएगा। इसके बाद ही उसे डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए रातभर बम शेल के आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने किसी को आने-जाने नहीं दिया। इस साल ट्राईसिटी में बम शेल मिलने की यह तीसरी घटना है। गांव भैंसा टिब्बा के सामने एमडीसी सेक्टर-6 में इन दिनों सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। दूसरी जगह से मिट्टी लाई जा रही है। मंगलवार शाम करीब 7 बजे JCB से मिट्टी को बराबर किया जा रहा था। उसी दौरान एक पुराना बम शेल मिट्टी में मिला। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। एमडीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। बम शेल को मिट्टी की बोरियों से कवर किया गया। बम मिलने के बाद मौके पर एंटी बम स्क्वायड के द्वारा जांच की गई। पंचकूला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आर्मी को बम शेल की सूचना दी गई है। आर्मी आज पहुंचेगी। मौके पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वह पूरी रात मौके पर तैनात रहे ताकि कोई बम शेल के साथ छेड़छाड़ न करे। पुलिस जांच कर रही है कि मिट्टी किस ट्रक से और कहां से लाई गई थी।

Exit mobile version