Theappealnews

पंजाब की फसल बर्बाद टिड्डियों से किसान परेशान, भगाने को आजमा रहे अलग तरीके

मुक्तसर.


मालवा के मुक्तसर, मलोट और फाजिल्का के खेतों में राजस्थान से आई टिडिड्यों ने हमला बोल दिया है। टिड्डों ने किसानों में दहशत मचा है, परंतु दूसरी मुक्तसर. मालवा के मुक्तसर, मलोट और फाजिल्का के खेतों में राजस्थान से आई टिडिड्यों ने हमला बोल दिया है। टिड्डों ने किसानों में दहशत मचा है, परंतु दूसरी ओर खेती अधिकारी इसे महज भूले भटके टिड्डे बता रहे हैं।

गांव भागसर के किसान व सेवा मुक्त प्रिंसिपल जसवंत सिंह ने बताया कि फाजिल्का के गांव सुलेहेवाला, चक्क जानीसर, रत्ता थेहड़ व मुक्तसर नजदीकी गांव भागसर, मदरस्सा, चक्क मदरस्सा, रामगढचूंघा व अकालगढ़ के खेतों में गत रात से फसलें खाने वाले टिड्डे आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भले हाल की घड़ी यह बहुत कम है, परंतु फिर भी इनकी आमद आने वाले समय की चुनौती के रूप में देखते किसानों को डर बना हुआ है। इसी तरह भागसर के किसान जगदीप सिंह बराड़ नंबरदार ने बताया कि आज सुबह जब वह गेहूं की फसल को रेह डालने गए तो खेतों में टिड्डे देखे। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में औसतन 15 के करीब टिड्डे मिले हैं।ओर खेती अधिकारी इसे महज भूले भटके टिड्डे बता रहे हैं।

गांव भागसर के किसान व सेवा मुक्त प्रिंसिपल जसवंत सिंह ने बताया कि फाजिल्का के गांव सुलेहेवाला, चक्क जानीसर, रत्ता थेहड़ व मुक्तसर नजदीकी गांव भागसर, मदरस्सा, चक्क मदरस्सा, रामगढचूंघा व अकालगढ़ के खेतों में गत रात से फसलें खाने वाले टिड्डे आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भले हाल की घड़ी यह बहुत कम है, परंतु फिर भी इनकी आमद आने वाले समय की चुनौती के रूप में देखते किसानों को डर बना हुआ है। इसी तरह भागसर के किसान जगदीप सिंह बराड़ नंबरदार ने बताया कि आज सुबह जब वह गेहूं की फसल को रेह डालने गए तो खेतों में टिड्डे देखे। उन्होंने बताया कि एक एकड़ में औसतन 15 के करीब टिड्डे मिले हैं।

Exit mobile version