Theappealnews

पंजाब में बढ़ी आतंकी सरगर्मियों के बावजूद, प्रशासन का रवौया सुस्त

जब्बार खान, बठिंडा
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पंजाब में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर में तैनात भारी सुरक्षा बल के चलते आतंकियों ने पंजाब के रास्ते हथियार व गोलाबरूद भेजना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर क्षेत्र में लगातार भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए जा रहे हैं वहीं बठिंडा प्रशासन शहर की सुरक्षा को लेकर सुस्त रवैया अपनाए हुए है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का कोई ठोस प्रबंध नहीं है। दोनों ही जगहों पर लावारिस पड़े बैग आदि की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं। इस संबंध में जीआरपी इंचार्ज जसवंत सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी खराब होने संबंधी हैडआफिस को सूचित किया जा चुका है। स्टेशन पर 250 कैमरे लगने का अप्रूवल था परंतु यह अभी तक पास नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास मौजूद स्टाफ के अनुसार वह स्टेशन पर चैकिंग कर रहे हैं। वहीं आरपीएफ के इंचार्ज वरिंदर कुमार ने कहा कि स्टेशन पर आने वाली गाडिय़ों और यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं थाना कोतवाली इंचार्ज ने कहा कि समय-समय पर चैकिंग की जा रही है।
गांधी ज्यंति पर भी खुली रही मीट की दुकानें
बठिंडा । बस अड्डा मार्किट में बनी मीट की दुकानें गांधी ज्यंति पर भी खुली रही। प्रशासन की ओर से भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मीडिया की ओर से इन दुकानों के संबंध में बस अड्डा चौकी से संपर्क करने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मीट दुकानदारों की ओर से जल्दबाजी में दुकानें बंद की गई।

Exit mobile version