Theappealnews

पटियाला में ‘निहंगों’ ने पुलिस पर बोला हमला, ASI का काटा हाथ

पटियाला

पंजाब (Punjab) के पटियाला जिला स्थित सनौर में सब्जी मंडी के बाहर निहंगों ने आज (रविवार) पुलिस पर हमला बोल दिया. घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. निहंगों ने मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को भी घायल किया है. मिली जानकारी के अनुसार, निहंग सिखों ने पुलिस पर तलवार से हमला बोला. उन्होंने एक एएसआई का हाथ कलाई से काट दिया. एएसआई को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहां उनकी सर्जरी की जा रही है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हमला करने के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए हैं. पुलिस उन्हें सरेंडर करने के लिए कह रही है.एक अन्य ट्वीट में घायल एएसआई के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया, ‘PGI द्वारा पूर्ण समर्थन दिए जाने को लेकर आभारी हूं. PGI के डायरेक्टर ने मुझे बताया कि दो वरिष्ठ सर्जनों द्वारा सर्जरी शुरू हो चुकी है. वह अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश करेंगे. हम सभी वाहेगुरु से उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.’

 

एक अन्य ट्वीट में घायल एएसआई के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया, ‘PGI द्वारा पूर्ण समर्थन दिए जाने को लेकर आभारी हूं. PGI के डायरेक्टर ने मुझे बताया कि दो वरिष्ठ सर्जनों द्वारा सर्जरी शुरू हो चुकी है. वह अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश करेंगे. हम सभी वाहेगुरु से उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.’

 

Exit mobile version