संगत मंडी/बठिंडा
गांव जय सिंह वाला में गत रात्रि कांग्रेस की ब्लाक समिति सदस्य परमजीत कौर के ससुर ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मार ली। जानकारी अनुसार भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदर पुत्र नंबरदार बलजीत सिंह का गत रात्रि अपनी पत्नी राजविंद्र कौर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि भूपिंद्र सिंह ने तैश में आकर अपनी लाइसैंसी 12 बोर राइफल से पत्नी पर गोली चला दी, जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके बाद भूपिंद्र सिंह ने खुद को भी गोली मार ली, जो उसके कंधे में लगी। गांव वासियों ने भूपिंद्र सिंह को घायल अवस्था में इलाज हेतु बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना का पता चलते ही थाना संगत के प्रभारी हरबंस सिंह मौके पर पुलिस पार्टी सहित पहुंचे, जिन्होंने मृतक राजविंद्र कौर के शव को पोस्टमार्टम हेतु बठिंडा के सरकारी अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि जिस समय भूपिंद्र सिंह ने घटना को अंजाम दिया उस समय उसने शराब पी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राजविंद्र कौर के ससुर नंबरदार बलजीत सिंह के बयानों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गौर है कि भूपिंद्र सिंह का परिवार कांग्रेस पार्टी से पिछले लम्बे समय से जुड़ा हुआ है। इस बार ब्लाक समिति चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ते ब्लाक समिति जोन जय सिंह वाला से उसकी पुत्रवधू परमजीत कौर चुनाव जीती है।
पत्नी की हत्या, खुद को मारी गोली
