द अपील न्यूज ब्यूरो, फिरोजपुर
फिरोजपुर में शुक्रवार को कातिलाना हमले के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने का आरोप एक पुलिस कर्मचारी पर है। पता चला है कि एएसआई के पद पर तैनात युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली। दोेनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस वाले की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। हालांकि इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।मामला तलवंडी भाई इलाके के गांव कालियेवाला का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव मिश्रीवाला का रहने वाला बलजीत सिंह गुरदयाला सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत था। उसकी पत्नी चरणजीत कौर किसी बात को लेकर अनबन के चलते यहां अपने मायके आई हुई थी। बताया जाता है कि गुरुवार शाम को बलजीत कालियेवाला में पत्नी चरणजीत कौर को ले जाने के लिए आया था। यहां पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया, जिसके कुछ देर बाद तैश में आए 48 वर्षीय बलजीत सिंह ने आंगन में कुर्सी पर बैठी अपनी पत्नी चरणजीत कौर को गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया।पता चलने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने बलजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल चरणजीत कौर गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि पुलिस कर्मचारी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस घायल चरणजीत कौर के बयान दे सकने वाली हालत में आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, साथ नहीं लौटी तो गोली मार किया सुसाइड
