Theappealnews

पुलिस पर किया पथराव दुकानदार खोलकर बैठे दुकान

बठिडा

मौड़ मंडी में क‌र्फ्यू का पालन करवा रही पुलिस टीम पर करीब 10 लोगों ने जानलेवा हमला करने के साथ पुलिस पार्टी पर ईट व पत्थरों से हमला किया। इस दौरान एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ दी गई। इसमें मौड़ पुलिस ने करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सहायक थानेदार बलबीर सिंह ने मौड़ पुलिस के पास बयान दर्ज करवाए कि क‌र्फ्यू के दौरान सभी दुकानों को बंद रखने की हिदायत दी गई थी। इसमें पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि क‌र्फ्यू के दौरान बस स्टेंड कोटली खुर्द के पास दुकानदार राजू सिंह ने अपनी दुकान खोल रखी है। इसमें पुलिस पार्टी ने जाकर दुकानदार से दुकान बंद करने के लिए कहा तो इस दौरान राजू सिंह ने मिट्ठू सिंह, सतनाम सिंह, गोबिद सिंह, इकबाल सिंह, हरप्रीत सिंह व चार अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया व पुलिस पार्टी के साथ बहस करने लगे। यही नहीं इसमें जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उक्त लोगों ने इकट्ठा होकर उन पर ईट व पत्थर से हमला बोल दिया। वही सिपाही अमरिदर सिंह की वर्दी को फाड दिया। इसके बाद किसी तरह टीम वहां से वापिस लौट सकी। इस बाबत डीसी बठिडा की तरफ से जारी हिदायतों की अवहेलना करने व पुलिस पार्टी पर हमला कर सरकारी ड्यूटी में विघन डालने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है वही आरोपी राजू सिंह व मिट्ठू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह थाना नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने क‌र्फ्यू के दौरान बाहर निकलकर घूम रहे गांव चक्क अतर सिंह वाला वासी बलकौर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version