पैसे डबल करने के नाम पर मारे 5.55 लाख की ठगी चिटफंड कंपनी के माध्यम से

0
369

कपिल शर्मा, बठिंडा
चिटफंड कंपनी के माध्यम से पैसे डबल कर 5.55 लाख से अधिक की ठगी मारने वाले तीन लोगों के खिलाफ थर्मल पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में सुरिंदर सिंह वासी शक्ति बिहार बठिंडा मे थर्मल पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि साल 2018 में अवतार सिंह, उसकी पत्नी सुखपाल कौर व बेटी सुखदीप कौर सबी वासी घद्दुवाला जिला मानसा ने एक चीटफंड कंपनी शुरू की थी। उक्त लोगों ने उसे बताया कि कंपनी आरबीआई के पास रजिस्ट्रड है व इसमें लगाया गया पैसा सुरक्षित है। वही उन्हें बताया गया कि कुछ समय तक पैसे इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें अच्छा ब्याज मिलेगा व लगाया पैसा दोगुणा हो जाएगा। उक्त लोगों के झांसे में आकर उसने पांच लाख 55 हजार 598 रुपए इन्वेस्ट किए लेकिन करीब साढ़े  दो साल का समय बीतने के बाद भी उक्त लोगों ने न तो उसे उक्त राशि में ब्याज दिया और न ही समय सीमा पूरी होने के बाद जमा राशि वापिस की। वही अब बताया जा रहा है कि कंपनी बंद हो गई है व जिन लोगों के पास पैसे जमा करवाएं थे वह भाग गए है। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की जिसमें पुलिस ने मामले की जांच ईओ विंग के पास भेज दी। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिर तारी नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here