अनिल कुमार, बठिंडा
जैसे-जैसे देश में प्याज की कीमतें बढ़ी, वैसे-वैसे प्याज की मारामारी शुरु हो गई और यहां तक कि प्याज की लूट भी शुरु हो गई। आज पंजाब के बठिंडा में तो प्याज से भरा हुआ एक ट्रक ही लूट लिया गया और यहां तक कि ट्रक ड्राइवर का मर्डर भी कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बठिंडा -बादल मार्ग पर धी रानी चौंक के नजदीक लूटेरों ने प्याजों से लदे एक ट्रक को अपना निशान बनाया और लूटने की कोशिश की और ट्रक ड्राइवर का कत्ल बी कर दिया। हालांकि ट्रक में लूट होने से बच गई और वहां पर बैठे ट्रक मालिक ने प्याजों कोे लूटने से बचा लिया लेकिन व्यक्ति की जान नहीं बच पाई। गौरतलब है कि देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और कई जगहों पर प्याज चोरी की कई घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।