नीरज मंगला लुधियाना
अमलोह से पुलिस की टीम ने मौके पर आकर पटाखों से भरा ट्रक व गोदाम में पड़े पटाखे कब्जे में लेते हुए पटाखा किंग को भी हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार अाराेपित हर वर्ष दीपावली से पहले लाखों रुपये के पटाखे लाकर खन्ना व अमलोह के क्षेत्रों में स्टोर कर लेता था। इसके बाद गैरकानूनी तरीके से पटाखों का कारोबार करते हुए इन्हें सप्लाई करता था। पटाखे स्टोर करने व इन्हें बेचने का कोई भी लाइसेंस मालिक के पास नहीं था। जिसके चलते पुलिस ने मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी।
इस पटाखा किंग के खिलाफ दो वर्ष पहले खन्ना में भी मामला दर्ज हुआ था। यह किंग कई वर्षों से पटाखों के कारोबार में मशहूर है। अमलोह के डीएसपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि गैर कानूनी तरीकों से पटाखे स्टोर करने व बेचने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन ने जिस जगह पर पटाखे बेचने की मंजूरी जिन्हें दी है, वो ही पटाखे बेच सकेंगे।