Theappealnews

फाजिल्का में BSF जवानों को ब्रह्मकुमारीज आश्रम से आई बहनों ने बांधी राखी

फाजिल्का । भारत-पाक सीमा पर श्री प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान ने बीएसएफ अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी। इस अवसर पर ब्रह्म-कुमारी बहन प्रिया ने जवानों को संबोधित करते बताया कि भाई बहन के नाते मन और धन कर्म की पवित्रता समाई हुई है। बहिन प्रिया ने बीएसएफ की 55वीं बटालियन के कंपनी कमांडर जेके सिंह उनके साथ स्वदेश पांडे और अन्य जवानों को परमात्मा की ज्ञान वर्धक बातें बताई।

इस अवसर पर बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के अध्यक्ष और बीएसएफ के पुराने सहयोगी लीलाधर शर्मा, सेवानिवृत्त वन रेंज अधिकारी सुभाष चन्द्र, संदीप सचदेवा, सुरजीत सिंह, राजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार और बहिन कोमल उनके साथ पिंकी भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version