Theappealnews

बठिंडा की तरक्की के लिए की जी तोड़ मेहनत, चुनाव जीतने के साथ दिल भी जीतने की कोशिश-मनप्रीत बादल      

मुख्य मंत्री उम्मीदवार का फैसला हाई कमांड के हाथ, आप के पास आम आदमी नहीं, दूसरी पार्टियों के नेता

बठिंडा, धीरज गर्ग 

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज विधान सभा हलका बठिंडा शहरी हलके से अपने नामजदगी पत्र दाखिल किये गए। इस मौके उनके साथ उनके बेटे अर्जुन बादल, बेटी रिया बादल, भतीजी मन्नत जौहल और पारिवारिक मैंबर और सीनियर कांग्रेस नेता, वकील साहिबान उपस्थित थे । इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पांच साल पहले शहर निवासियों की तरफ से जो उम्मीद के साथ उन को वोटों डालीं थी उस पर पूरी दिल से मेहनत की गई है और बठिंडा के परिवार को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए हर यत्न किये गए हैं परंतु उनकी तरफ से दो काम बठिंडा के बस स्टैंड को नया बनाना और कचरा पलांट को बंद करवाना पूरा नहीं हुआ, जिस को पूरा करने के लिए भी मेहनत की गई परन्तु कानूनी अडचनों के कारण यह प्राजैकट पूरे नहीं हो सके । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मकसद चुनाव जीतने साथ दिल जितना भी रहा है, जिस के लिए उन्होंने हमेशा कोशिश की और हर वर्ग के लिए सुविधा मुहैया करवाने साथ समस्याओं का भी समय पर निपटारा किया । क्या मनप्रीत सिंह बादल मुख्य मंत्री उम्मीदवार का चेहरा हैं के पूछे सवाल के जवाब में मनप्रीत बादल वित्त मंत्री पंजाब ने कहा कि मुख्य मंत्री का उम्मीदवार कौन होगा यह फैसला पार्टी हाई कमांड के हाथ है जिस को बनाऐंगे वह सिर माथे होगा । उन कहा कि खुशी की बात है कि वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं जिस ने पूरी दुनिया को नये रास्ता दिखाऐ हैं । बठिंडा शहर में आप के उम्मीदवार और भाजपा के उम्मीदवार बागी कांग्रेसी होने के कारण नुक्सान सम्बन्धित पूछे सवाल के जवाब में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि आप के पास आम आदमी नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों के नेता हैं जिन को टिकटों दे कर नवाजा गया है और चार कोना मुकाबला होने का कांग्रेस को सीधा लाभ मिलेगा, इन उम्मीदवारों के साथ उन को कोई मुश्किल नहीं आयेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी । उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह विकास को मुख्य रख कर वोट का इस्तेमाल करें और दूसरी बार काम करने का मौका देेंए जिससे बठिंडा शहर को तरक्की का रास्ता और मजबूत किया जा सके । इस मौके उनके साथ कांग्रेस लीडरशिप भी उपस्थित थी ।

Exit mobile version