बठिंडा देहाती हलके में बदली राजनैतिक तस्वीर, गांव नरूआणा उमड़ा अकाली दल के साथ

0
221

लोगों की जीत व इलाके का विकास, शिरोमणी अकाली दल की सरकार के साथ: भट्टी

बठिंडा, धीरज गर्ग 

विधान सभा हलका बठिंडा देहाती में राजनैतिक तस्वीर बदलती हुई नजर आ रही है। हलके का बड़ा गांव नरूआणा शिरोमणी अकाली दल के हक में उमड़ता हुआ नजर आ रहा है।आज अकाली-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भट्टी गांव नरूआणा पहुंचे, जहां गुरजंट सिंह नरूआणा, जगजीत सिंह ठाकुर और सरपंच दीपा की मेहनत से दर्जनों परिवार शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए और पूर्व विधायक भट्टी की जीत के लिए पूरी तनदेही के साथ काम करने का विश्वास दिलाया। शामिल होने वालों में मैंबर सर्बजीत कौर, जगसीर सिंह, सुखमंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह चहल, नीला सिंह चहल, डॉ. सुखवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, कुलदीप सिंह, तेजा सिंह, सुरजीत सिंह व गुरमीत सिंह चहल आदि के नाम शामिल हैं। इस मौके पूर्व विधायक भट्टी ने लोगों की तरफ से मिल रहे समर्थन पर धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों की जीत के साथ इस इलाके का विकास शिरोमणी अकाली दल की सरकार के साथ होगा और हर वर्ग को सरकार की बुनियादी सहूलियतों का लाभ मिलेगा, बेरोजगार को रोजगार के साधन मुहैया करवाने हेतु बड़ी इंडस्ट्री लाने के लिए यत्न किये जाएंगे। भट्टी ने आगामी विधान सभा चुनावों के लिए अकाली-बसपा गठबंधन के लिए वोटों की मांग करते हुए कहा कि वह लोगों की उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। इस मौके उनके साथ शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप और वर्कर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here