आशीष शर्मा,बठिंडा
थाना नथाना के अंतर्गत बठिंडा नहर में गांव पुहली के पास एक महिला की लाश नहर में बह रही है कि सूचना सहार हैल्पलाईन को मिलने सहारा जनसेवा की लाइ्र्रफ सेविंग बिग्रेड हैल्पलाईन टीम जग्गा, राजिंद्र कुमार, राजकुमार, मनी कर्ण एम्बुलेंस सहित पुहली गांव नहर पर पहुंचे। नहर में एक महिला की लाश बह रही थी सहारा टीम ने थाना नथाना पुलिस को सूचना दी। थाना नथाना के एसएचओ पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। सहारा टीम ने पुलिस की मौजूदगी में लाश को बाहर निकाला। लाश महिला की थी। जो अमृतधारी प्रतीत होती थी। सहारा प्रवक्ता एमएम बहल ने बताया लाश 10 दिन पुरानी प्रतीत होती है। मौके पर महिला की कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस कार्रवाई बाद सहारा टीम ने महिला की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाई। एमएम बहल ने बताया की मृतक महिला की षिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है