बठिंडा पुलिस की गाड़ी लेकर भागा लुटेरा पकड़ा, हरियाणा किया गिरफ्तार

0
114

बठिंडा | पुलिस की ईको गाड़ी लेकर फरार हुआ लुटेरा हरियाणा पुलिस ने पकड़ लया है। संगत मंडी की पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए बठिंडा सिविल स्पताल लेकर आई थी। यहां से मौका पाकर वह गाड़ी लेकर भाग गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजवीर राजू नाम का लुटेरा किसी पेट्रोल पंप में लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसको बठिंडा के सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पुलिस लेकर आई थी। अभी आरोपी राजू को गाड़ी से नीचे ही उतार रहे थे कि तभी वह मौका देखकर पुलिस की गाड़ी को ही सरकारी अस्पताल से लेकर रफू चक्कर हो गया।

उसके फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन मुजरिम आसानी से पंजाब से हरियाणा में दाखिल हो गया। वहां जाकर उसने हवाई फायर किए।

इस बीच आज सुबह हरियाणा के सिरसा की कालियावाली पुलिस ने गाड़ी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया ​​​​​​है। बठिंडा पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा लेकर आएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here