Theappealnews

बठिंडा में CIA-2 ने प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाला तस्कर किया गिरफ्तार, 80 हजार गोलियां बरामद

बठिंडा । सीआईए-2 की टीम ने नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना कैंट में केस दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज एसआई करणदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर के गुरू तेग बहादुर नगर की गली नंबर 13 में स्थित एक मकान में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं स्टोर करके रखी हुई है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गली में पहुंची, तो घर के बाहर खड़ा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वहां से भगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने आरोपित को माैके पर ही पकड़ते हुए उसके गले में लटक रहे एक बैग और कार में पड़े एक डिब्बे की तलाशी ली, तो उसमें प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद हुई, जिसकी गिनती 80 हजार थी। पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार निवासी ठसका जिला हिसार हरियाणा के खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version