Theappealnews

बठिंडा विकास मंच तथा सुरक्षा हैल्पर द्वारा कर्फयू के दौरान लोगो को मेडिकल सुविधाए

बठिडा,अनिल कुमार

बैंगो की सहयोगी संस्थाओं बठिंडा विकास मंच तथा सुरक्षा हैल्पर द्वारा कर्फयू के दौरान लोगो को मेडिकल सुविधाए प्रदान करने के कार्य को जारी रखते हुए इद्राणी अस्पताल द्वारा बीते दिन उडिय़ा बस्ती में नि:शुल्क चेकअप कैंप लगाया तथा जरूरतमंदों को दवाईयां भी मुहैया करवाई। यह कैंप आई एम ए के प्रधान विकास छाबरा के दिशा निर्देशों पर प्रशासन व् समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से लगाया जा रहा है। कैंप में मेडिकल सुविधा देने पहुंचे इन्द्राणी अस्पताल के डॉक्टर अतीन गुप्ता ने बताया के इस कैंप का मुख उदेश उन लोगो तक मेडिकल सुविधा पहुँचाना है जो कफ्र्यू के दौरान अपनी किसी बीमारी का इलाज करवाने मे असमर्थ है। उन्होंने आगे बताया के इस कैंप में लगभग ८0 लोगो का इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई। नि:शुल्क दवाईयों के इलावा उन्होने उडिय़ा कालोनी के प्रत्येक परिवार को हाथ साफ करने का साबुन भी बांटे।उन्होने कहा कि कफर््यू के दौरान लोगो की सेहत का ध्यान रखते हुए यह कदम उठाए गए ताकि लोग करोना की बीमारी के चलते अन्य बीमारियों के इलाज से वचिंत न रह जाए। सुरक्षा हेल्पर के चेअरमेन शाम शर्मा तथा बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला ने तथा बैंगो चेयरमैन रमणिक वालिया तथा बैंगो सदस्य इंद्रजीत सिंह ने बताया की उनकी संस्थाए मिल कर पिछले कई दिनो से लगातार जरूरतमंद लोगो की सेवा कर रही है। जहां भी किसी भी व्यक्ती को किसी वस्तु की आवश्यकता होती है उन्हें वही मुहैया कराई जाती है। जिसमें बना हुआ भोजन, सुखा भोजन, मेडिकल सुविधा तथा सेफटी प्रोडक्ट आदि शामिल है। वहीं लोगो को आश्वस्त करते हुए उन्होने कहा कि यह सुविधाए कर्फयू के दौरान लगातार जारी रहेंगी।

Exit mobile version