सरूप की जीत के बाद इलाके का होगा रिकार्ड तोड़ विकास: इकबाल सिंह ढिल्लों
बठिंडा, धीरज गर्ग
विधानसभा चुनाव फतेह करने के लिए बठिंडा शहरी हलके से शिरोमणी अकाली दल के सीनियर नेता और डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों व यूथ अकाली दल के कोआर्डीनेटर दीनव सिंगला ने अपनी टीम समेत अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के हक में वोटों की मांग करते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता को कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार ने पहले भी बठिंडा का रिकार्ड विकास करवाया और इस बार विजेता होने के बाद वह बठिंडा निवासियों की हर एक मांग को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की सोच पंजाब पक्षीय है, जिन्होंने शिक्षा, सेहत और रोजगार के लिए बड़े कदम उठाए, जबकि सरूप चंद सिंगला की मेहनत के कारण बठिंडा में एम्ज अस्पताल, फोर व सिक्सलेन सड़कों का जाल बिछाया गया। उन्होंने कहा कि बादल सरकार व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल, सरूप चंद सिंगला पूर्व विधायक की कोशिशों से बठिंडा की शक्ल ही बदल दी गई और आज बठिंडा दुनिया भर के नक्शे में उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सरूप सिंगला की जीत का सरकार में अहम स्थान होगा और बठिंडा तो क्या पूरा पंजाब ही शिक्षा, सेहत व रोजगार से भरपूर होगा। बबली ढिल्लों ने कहा कि सरूप चंद सिंगला ने हमेशा बठिंडा को अपना परिवार समझा है। उन्होंने कहा कि पंजाब और बठिंडा का भला अकाली दल द्वारा ही किया गया और अकाली दल ने कभी भी बठिंडा के लिए सौतेला व्यवहार नहीं किया, न ही कभी बठिंडा के विकास के लिए फंड की कमी आने दी। उन्होंने बठिंडा के वोटरों को सरूप सिंगला के हक में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब में बनने जा रही शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार में सरूप सिंगला की जीत का अहम योगदान होगा और यह जीत बठिंडा के वोटरों की जीत होगी।